@शब्द दूत ब्यूरो (03 जुलाई 2024)
चंडीगढ़। बीते महीने सात जून को यहां एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद कंगना रनौत को सरेआम थप्पड़ जड़ने वाली महिला जवान को क्या पुनः बहाल कर दिया गया है? हालांकि उसका तबादला बेंगलुरु किया गया है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की जवान कुलविंदर कौर को इस थप्पड़ कांड के बाद निलंबित कर दिया गया था। वहीं तमाम किसान संगठन के नेताओं ने उन्हें सस्पेंड करने का विरोध किया था और महिला जवान को धनराशि देकर सम्मानित भी किया था।
अब खबर आईं हैं कि उनकी नौकरी बहाल कर दी गई है। हालांकि अभी ऐसा नहीं हुआ है। अलबत्ता उनका तबादला बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है।बता दें, थप्पड़ कांड के बाद कुलविंदर कौर के खिलाफ IPC की धारा 323 (मारपीट करना) और 341 (रास्ता रोकना) के तहत मामला दर्ज हुआ था।