@शब्द दूत ब्यूरो (26 जून 2024)
नयी दिल्ली। विपक्ष की ओर से से लोकसभा अध्यक्ष के पद पर अप्रत्याशित रूप से वोटिंग की मांग न रखने से ओम बिरला लगातार दूसरी बार स्पीकर चुन लिये गये हैं।
पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई दी है। ओम बिरला ध्वनि मत से स्पीकर चुने गए हैं। दरअसल, विपक्ष ने वोटिंग का प्रस्ताव नहीं रखा, जिसके बाद ध्वनि मत से ओम बिरला को अध्यक्ष चुना गया। ओम बिरला ने राहुल गांधी का भी अभिवादन किया है।इसी के साथ ध्वनिमत से एनडीए उम्मीदवार ने शक्ति परीक्षण पास कर लिया है।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। राजनाथ सिंह ने समर्थन किया। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के ओम बिरला और इंडिया गठबंधन की तरफ से के. सुरेश आमने-सामने हैं। दोनों उम्मीदवारों ने मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने लगातार तीसरी बार कार्यकाल शुरू किया है और ओम बिरला को लगातार दूसरी बार सदन के नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है। पिछले 20 सालों का इतिहास ऐसा रहा है कि ज्यादातर स्पीकर ज्यादा समय तक स्पीकर नहीं रह पाते। या तो वो चुनाव नहीं जीत पाते या स्पीकर नहीं रह पाते। लेकिन, आपने न सिर्फ चुनाव जीता है बल्कि एक बार फिर स्पीकर पद पर आसीन हुए हैं।