Breaking News

आदित्य श्रीवास्तव समेत UPSC में 7 छात्रों के चयन पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ने मनाया जश्न, अभिभावकों को भी किया सम्मानित

@शब्द दूत ब्यूरो (18 अप्रैल 2024)

इस साल यूपीएसएसी के नतीजों से सी.एम.एस. यानी सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में जश्न का माहौल है. यूपीएसएसी एग्जाम में एक बार फिर सी.एम.एस. ने बाजी मारी है. इस साल यहां से एक, दो नहीं बल्कि कुल सात छात्रों का यूपीएससी में चयन हुआ है. इन छात्रों में ऑल इंडिया टॉपर आदित्य श्रीवास्तव भी शामिल हैं. यूपीएससी के नतीजे आने के बाद सी.एम.एस. के कानपुर रोड परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. स्कूल प्रशासन की ओर से चयनित छात्रों को बधाई दी गई और उन्हें सम्मानित किया गया.

सी.एम.एस.से एजुकेशन हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव के अलावा जिस छात्र ने यहां नेशनल लेबर सर्विस परीक्षा में प्रखर सिंह ने अच्छी रैंक हासिल की है, प्रखर सिंह ने ऑल इंडिया 10वीं रैंक अर्जित की है. इस उपलब्धि पर स्कूल परिसर में आई.ए.एस. में चयनित सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया. स्कूल प्रबंधन ने इसे अपने लिए गर्व का विषय बताया है.

इन छात्रों ने किया सपना साकार

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों की सफलता को देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधक ने प्रसन्नता जाहिर की है. आदित्य श्रीवास्तव और प्रखर सिंह के अलावा यहां के छात्र रहे कुणाल रस्तोगी, मृणाल कुमार, शिवांश अस्थाना, जान्हवी दुबे, सम्यक चौधरी और अभ्युदय प्रताप ने भी शानदार सफलता हासिल की है और आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया है.

नेशनल लेबर सर्विस परीक्षा में ऑल इण्डिया 10वीं रैंक हासिल करने वाले प्रखर सिंह को मिलाकर इस साल सी.एम.एस. के कुल 8 छात्रों ने सफलता का नया इतिहास रचा है. इस सफलता की बदौलत सी.एम.एस. एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान साबित हुआ है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मोदी के आत्मविश्वास को हल्के में न ले विपक्ष@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने से श्री …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-