Breaking News

रामनवमी पर रामलला का करेंगे दर्शन… अयोध्या आने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

@शब्द दूत ब्यूरो (14 अप्रैल 2024)

अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेले के अवसर पर 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक हाइवे पर मालवाहक भारी वाहन ट्रक, डीसीएम व ट्रैक्टर के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है. इसमें अयोध्या सहित उससे सटे आसपास के जिलों से भी वाहनों का डायवर्जन किया जाना प्रस्तावित है.

रामलला के दर्शन करने यहां दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. लाखों की तादाद में भीड़ जुट रही है. सिक्योरिटी का भी पूरा बंदोबस्त किया गया है. ऐसे में आगामी सोमवार से शुक्रवार तक मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम और ट्रैक्टर के आवागमन पर कुछ इस प्रकार होगा डायवर्जन.

  • जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन- गोरखपुर कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जाएगा.
  • जनपद गोरखपुर, सन्तकबीरनगर बस्ती से आने वाले वाहनों को कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जाएगा.
  • गोरखपुर, संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जाएगा.
  • जनपद कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा.
  • जनपद लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा.
  • सीतापुर, शाहजहाँपुर से आने वाले वाहनों को आई०आई०एम० रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जाएगा.
  • बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर – लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जाएगा.
  • सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा.
  • रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा.
  • लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा.
  • आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा.
  • बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया रामसनेही घाट से हैदरगढ़ से पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा.
  • जनपद बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जाएगा.
  • जनपद गोण्डा की ओर से नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्जन किया जाएगा.
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

गजब: स्मैक तस्करों को छोड़ने के एवज में 7 लाख की रिश्वत लेने वाला थाना प्रभारी दीवार कूदकर फरार, निलंबित, तलाश जारी, देखिये वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 अगस्त 2024) बरेली। स्मैक तस्करों से सात …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-