कुलदीप सिंह
काशीपुर । कूंडा थाना क्षेत्र में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। महिला का शव खेत में पड़ा मिला। शव की स्थिति देखकर लगता है कि महिला के साथ बलात्कार का प्रयास किया गया है।
जानकारी के अनुसार कूंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा के अन्तर्गत श्यामनगर निवासी महिला वीरवती (42) पत्नी स्व भीमसिंह शव एक खेत में मिलने पर सनसनी फैल गई। खेत स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। महिला के साथ काफी मारपीट की गई कपड़े फटे हुए थे तथा हाथ पैर भी तोड़ दिए गए हैं। समझा जाता है कि महिला ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था।
आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जाता है कि मृतका लकड़ी का गट्ठर लेकर घर में रखने के बाद पुनः लकड़ी लेने गयी थी। उसके बाद उसका शव ही मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।