काशीपुर । उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र के रहने वाले फिल्मकलाकार जय दीप की फिल्म “नन्हे” का प्रसारण भारत के महान पूर्व प्रधानमंत्री “लाल बहादुर शास्त्री जी ” की जयंती पर आज 2अक्टूबर रात 11बजे DD1 पर होगा। जयदीप ने मुंबई से शब्द दूत को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म “नन्हे” में उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बचपन के गुरु निष्कामेश्वर मिश्रा का किरदार निभाया है।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में मुंशी लाल बहादुर श्रीवास्तव के यही हुआ। मुंशी लाल बहादुर श्रीवास्तव अपने घर में सबसे छोटे थे लिहाजा घर वालों ने उन्हें नाम दिया ‘नन्हे’। पिता की मौत के बाद नन्हे अपनी मां के साथ मिर्जापुर चले गए। मिर्जापुर में नन्हे अपने नाना के साथ रहने लगे। मिर्जापुर में ही नन्हे ने प्राथमिक शिक्षा हासिल की। जब लाल बहादुर श्रीवास्तव काशी विद्यापीठ से पढ़कर निकाले तो उन्हें शास्त्री की उपाधि दी गई। बस इसी के बाद से ही लाल बहादुर श्रीवास्तव ने अपने नाम के अंत से जातिसूचक शब्द हटा लिया और वो बन गए लाल बहादुर शास्त्री।