Breaking News

ब्रेकिंग :काशीपुर में किसने पलटा ट्रेन का डिब्बा? सुबह-सुबह हुआ हादसा, जानिये क्या है पूरा मामला? देखिये वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (22 सितंबर 2023)

काशीपुर। रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। समर स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पलटने से कई घायल हो गए। सूचना पर तत्काल रेलवे सहायता बल व एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गये। घटनास्थल पर अफरातफरी मची हुई थी।

चौंकिए मत ये रेलवे के माक ड्रिल का एक हिस्सा था। मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी इस बारे में कुछ बताने से बचते नजर आए। उनका कहना था कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अधिकृत जानकारी वही दे पायेंगे।

इस माक ड्रिल की खास बात यह रही कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंचे थे। यहां तक कि एनडीआरएफ के एक अधिकारी यह कहते नजर आये जब पहले से यह निर्धारित था तो इतनी देर क्यों लग रही है।

बहरहाल समाचार लिखे जाने तक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाये थे। अलबत्ता उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह,एस पी अभय सिंह मौजूद रहे। उधर माक ड्रिल के साथ ही वहां चिकित्सक व अन्य आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Check Also

आपरेशन हनीमून: पूरी कहानी, राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा है ये थ्रिलर, कैसे पकड़ में आई आरोपी पत्नी सोनम और उसके साथी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 जून 2025) देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-