@शब्द दूत ब्यूरो (12 सितंबर 2023)
काशीपुर। जबरन जमीन जोतने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक परिवार के सदस्यों पर हमला कर मारपीट की तथा धमकी दी। पुलिस ने मामले की तहरीर मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
विजयनगर नयी बस्ती निवासी लाल सिंह पुत्र स्वर्गीय नौबत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने व उसके भाईयों ठाकुरदास व प्रताप सिंह ने उमेश चन्द्र पुत्र करनसिंह निवासी मो० पक्काकोट, से जमीन खरीदी थी। जिसकी अपील बंदोबस्त अधिकारी उधमसिंहनगर के न्यायालय में विचाराधीन है।
पुलिस को दी गई तहरीर में लाल सिंह ने कहा है कि नन्द किशोर काम्बोज पुत्र स्व0 राम निवास निवासी कचनालगाजी, बिजली घर के पास, मानपुर रोड काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर अपने साथियों के साथ मिलकर उस जमीन को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं।
बीते तीन सितंबर को साढ़े ग्यारह बजे नन्द किशोर काम्बोज, अपने पुत्र राहुल रमनदीपसिंह व पीयूष काम्बोज अपने परिवार व 10-15 लोगों के साथ आकर ट्रैक्टर से उस जमीन को जोतने लगे। इस दौरान उसके परिवार वालों द्वारा लगायी गयी सब्जियां व चारा आदि को जबरन जोत दिया और दहशत फैलाने की गरज से हवा में तीन-चार फायर किये।
जमीन जोतने की सूचना मिलने पर वह तथा उसके भाई व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और जमीन जोतने से रोकने की कोशिश की जिस पर वहां हथियारों के बल पर उनके साथ मारपीट की गई। इस दौरान उसकी पत्नी पूनम कांबोज घायल हो गयी जिसे उपचार के लिए संजीवनी हास्पिटल में भर्ती करवाया गया। मौके पर सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों को वापस लौटना पड़ा।
पुलिस ने तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में नंदकिशोर, राहुल रमनदीप सिंह,पीयूष कांबोज, श्रीमती दीपा कांबोज,आकाश कांबोज, विशाल प्रजापति,दीप सिंह तथा इंद्रपाल सिंह केविरुद्धधारा147,148,323,354,427,504 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।