Breaking News

सड़क पर लाखों लीटर लाल शराब की नदी बहने लगी,लोग हैरान रह गए, देखिए वीडियो

इस घटना से पर्यावरण विशेषज्ञ भी चिंतित दिखाई दिये।

@शब्द दूत ब्यूरो (12 सितंबर 2023)

पु‍र्तगाल में छह लाख गैलन शराब लेकर जा रहे बैरल अचानक ढह गये और उसके बाद सड़क पर शराब की नदी बहने लगी। ये घटना एक छोटे से शहर साओ लोरेंको डी बैरो में हुई । जो एक पहाड़ी जगह है।  वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पहाड़ी से लाल रंग का पानी बहता हुआ दिखाई दिया। इस शहर की आबादी सिर्फ दो हजार लोगों की है।

यह रिसाव इतना ज्‍यादा था कि एक स्विमिंग पूल इससे भर जाए। पर्यावरण विशेषज्ञों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। अधिकारी अचानक हरकत में आ गए और सर्टिमा नदी को वाइन में बदलने से पहले इसे रोकने की कोशिशों में लग गए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार  अनादिया दमकल विभाग की मदद से हादसे को रोका जा सका। वाइन के बहाव को रोककर इसे नदी से दूर ले जाया गया। यह नदी की जगह पास के खेत में बह गई। शराब डिस्टिलरी के पास एक आवास के तहखाने में भी भर गई।

लेविरा डिस्टिलरी ने एक बयान जारी कर घटना के लिए माफी मांगी है। डिस्टिलरी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम सफाई और नुकसान से जुड़ी लागतों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। टीम तुरंत इसकी भरपाई करेगी। हम इस स्थिति को यथाशीघ्र हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ डिस्टिलरी ने कहा कि उसने शराब से सराबोर जमीन की खुदाई की है और जिस खेत से होकर नदी बह रही थी, वहां से प्रभावित मिट्टी को एक स्‍पेशल ट्रीटमेंट के लिए भेज दिया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-