पुलिस तलाश कर रही लेडी गैंग को।
@शब्द दूत ब्यूरो (27 जून 2023)
जोधपुर । यहां प्रताप नगर सदर थाना में एक दुकानदार ने अपनी दुकान से कपड़े चुराकर भागी अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार श्मशान रोड पर हाथी नहर के पास शमीम सलवार सूट की दुकान पर चार पांच महिलाएं खरीदारी के बहाने आईं। एक महिला ने दुकानदार को ड्रेस दिखाने के नाम पर उसे बातों में उलझाया।
इस बीच उसके साथ की महिलाओं ने 15- 20 सलवार सूट चुरा कर ले गई। लेकिन चोरी की ये हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन महिलाओं की तलाश कर रही है।
दुकानदार फहीम अहमद ने बताया कि दुकान पर उस वक्त उसकी मां शमीम थी। महिलाओं ने दुकान में ड्रेस के बारे में पूछा और वहां रखी ड्रेसेज देखने लगीं। दुकान संचालक महिलाएं उन्हें कपड़े दिखाने लगी। उन्हें बातों में उलझा कर खरीदारी के लिए आई महिलाओं ने 15 से 20 सलवार सूट चुरा लिए। उसके बाद इन सलवार सूट को कपड़ों में छिपाकर दुकान से खरीदारी किए बगैर निकल गईं।
थोड़ी देर बाद दुकान संचालक फहीम दुकान पर पहुंचा। तो उसने देखा कि दुकान में कपड़े कम हैं। उसने सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखें। फुटेज में चोरी करने वाली महिलाओं की हरकत सामने आ गई। दुकान संचालक और आसपास के लोगों ने इन महिलाओं की तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया।