ग्लोबल मल्टीसिटी अस्पताल का शुभारम्भ
विनोद भगत
काशीपुर ।शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने गिरफ्तारी वारंट जारी होने को लेकर कहा कि वह न्यायालय के आदेशों का पालन करते हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिन मुकदमे पर यह वारंट जारी हुये हैं उन्हें एक सप्ताह पूर्व राज्य सरकार समाप्त कर चुकी है। शिक्षा मंत्री पांडे आज यहां बाजपुर रोड पर ग्लोबल मल्टीसिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये मुकदमे राजनीति से प्रेरित थे और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दर्ज हुये थे। पंचायत चुनाव में नये संशोधनों की वजह से कई क्षेत्रों में नये नियमों के तहत प्रत्याशी नही मिल रहे जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इस सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना था कि प्रतिनिधि योग्य हो इसके लिए संशोधन किये गये हैं। पढ़ा लिखा हो और दो बच्चों वाला हो तो इससे समाज में जागरूकता आयेगी। यदि नामांकन के दिन तक संबंधित क्षेत्र में कोई प्रत्याशी नहीं मिलता है तो जिलाधिकारी इसकी सूचना विधिवत शासन को देंगे। शासन तात्कालिक परिस्थिति के अनुसार वहाँ आरक्षण को बदल सकता है।
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री पांडे ने ग्लोबल मल्टीसिटी अस्पताल का रिबन काटकर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक हरभजन सिंह चीमा, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल भी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे व अन्य अतिथियों का अस्पताल संचालकों डा रमेश लाल सुखीजा, गुरनाम सिंह, डा सुरेश सिंघवी, आशीष कुमार अरोरा, अमित सुखीजा एवं श्रीमती रजविंदर कौर समेत सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।