देश में एक तरफ जनसंख्या नियंत्रण की बात कही जा रही है।
@शब्द दूत ब्यूरो (16 मार्च 2023)
पुष्कर। राजस्थान में अपनी जनसंख्या घटने से चिंतित के माहेश्वरी समाज ने एक अनोखा फैसला लिया है। समाज ने घोषणा की है कि किसी भी माहेश्वरी समाज का तीसरा बच्चा होने पर 50 हजार की पालिसी मिलेगी। माहेश्वरी समाज का कहना है कि पूरे देश में उनकी संख्या मात्र एक करोड़ है। ऐसे में समाज ने तीन बच्चों की पॉलिसी को बढ़ावा देने का फैसला लिया है।
समाज की ओर से कहा गया है कि तीसरा बच्चा होते ही समाज की ओर से 50 हजार रुपए की फिक्स डिपॉजिट दी जाएगी। दरअसल समाज में शादी कराने के लिए लड़के-लड़कियों की कमी है। घटती जनसंख्या को लेकर समाज चिंतित है। इससे बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि पहले भी समाज द्वारा दंपती को तीसरी संतान के बेटी होने पर राशि दी जाती थी, लेकिन अब समाज ने फैसला किया है कि यह लड़का हो या लड़की, तीसरी संतान होने पर राशि दी जाएगी।