Breaking News

रामनगर – सीपीयू से अभद्रता करने पर पर्यटकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

नितेश जोशी 

रामनगर। गाजियाबाद से आये पर्यटकों के साथ की महिलाओं ने सीपीयू जवानों से अभद्रता कर गाली-गलौज के साथ चालान बुक छीनने का प्रयास किया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी महिलाओं के विरूद्ध  धारा 323/353 /504/506 आईपीसी के तहत  मुकदमा पंजीकृत किया है। इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया है। 

आमडंडा में वाहनों की चेकिंग कर रहे सीपीयू दरोगाओं की टीम के साथ गालीगलौजकर मारपीट की कोशिश की। दरोगा से चालान बुक छीनकर पर्यटक धक्का-मुक्की पर उतर आए। इससे रानीखेत रोड पर हंगामे की स्थिति रही।हालांकि सीपीयू ने आरोपी कार चालक का पांच सौ रुपए का चालान कर दिया।घटना दोपहर में तब हुई जब  गजियाबाद के तीन पर्यटक इनोवा कार में सवार होकर ढिकुली की ओर आ रहे थे। इसी बीच आमडंडा के पास वाहन चेकिंग कर रहे सीपीयू कर्मियों ने उनकी कार को रोका। आरोप था कि वाहन चालक बिना सीट बेल्ट पहने और अपनी गोद में बच्चे को बैठाकर ड्राइविंग कर रहा था। सीपीयू कर्मचारी ने चालक को चालान के लिये पास में खड़े दरोगा विकास रावत के पास भेजा ही था कि कार में सवार दो महिला पर्यटकों ने आपा खो दिया। उन्होंने चालान बुक को छिनकर दरोगा से गालीगलौज कर दी। इस दौरान दरोगा और महिला पर्यटकों की बीच धक्कामुक्की भी हुई। हंगामा बढ़ने पर दरोगा प्रकाश जोशी और कैलाश जोशी बीच-बचाव के लिये पहुंचे। आक्रोशित पर्यटकों ने उनके साथ भी अभ्रदता कर दी। यहां तक दोनों महिला पर्यटकों ने सीपीयू कर्मियों पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाने की धमकी दे डाली।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आपरेशन हनीमून: पूरी कहानी, राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा है ये थ्रिलर, कैसे पकड़ में आई आरोपी पत्नी सोनम और उसके साथी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 जून 2025) देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-