दारोगा जी का ये कारनामा चर्चा का विषय बन गया है।
@शब्द दूत ब्यूरो (28 दिसंबर 2022)
बस्ती। क्या रायफल में कारतूस डालने का तरीका आपको आता है? सवाल अजीब सा लग रहा होगा आपको। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा की ये हरकत देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे।
ये दिलचस्प घटना बस्ती क्षेत्र की है। यहाँ डीआईजी आरके भारद्वाज संतकबीरनगर के खलीलाबाद थाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहाँ आर्म्स का निरीक्षण किया। तभी डीआईजी ने वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पिस्टलस, रायफल, टीयर गन समेत अन्य हथियार चलाकर दिखाने को कहा।
डीआईजी की हैरानी और हंसी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने जब एक सब इंस्पेक्टर से हथियार चलाकर दिखाने को कहा। सब इंस्पेक्टर उनके सामने राइफल में नली से गोली डालकर उसे चलाने का प्रयास करने लगा। ये देखकर डीआईजी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। साथ ही थाने पर मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए। डीआईजी ने इसके बाद कहा कि अगर पुलिसकर्मी गोली चलाना नहीं जानते और पिस्टल तक खोल नहीं पा रही तो जान जा सकती है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति के लिए प्रौक्टिस करने के लिए कहा।