Breaking News

बेरोजगारी से परेशान हैं तो पुण्य के साथ धन कमाने का ये आइडिया आप भी अपना सकते हैं, करिये कमाई नये स्टार्ट अप से, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (26 दिसंबर 2022)

एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नदी में बनी रेलिंग पर बैठा एक व्यक्ति कह रहा है कि सर्दी में अगर आप डुबकी लगाने से घबरा रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम लगायेंगे डुबकी लेकिन दस रुपये आपको देने होंगे।

वायरल वीडियो में व्यक्ति एक दुकानदार की तरह कह रहा है कि भाइयो, बहनो! आइए आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस सर्दी भरे मौसम में। अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं, अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं तो अपना नाम बताइए। 10 रुपये की रसीद कटवाइए, आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस मौसम में। आपके नाम के पुण्य आपको मिलेंगे लेकिन आप जो 10 रुपये देंगे वो हमको मिलेंगे।

आइए भाइयो, आइए बहनो, आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। 10 रुपये 10 रुपये… सोशल मीडिया पर सर्द मौसम में ‘स्टार्टअप’ का यह नया नवेला आइडिया खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देश की कई हस्तियों ने शेयर किया है। लाखों लोग इसे देख चुके हैं और मौज ले रहे हैं।

   

Check Also

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2023) देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-