घायलों में कई की हालत नाजुक है
@शब्द दूत ब्यूरो (09 दिसंबर 2022)
जोधपुर। एक दर्दनाक हादसे में विवाह समारोह में सिलेंडर फटने से 5 की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक जहां शादी की दावत के लिए भोजन तैयार करने के दौरान वहां रखे गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि शादी वाले घर का एक हिस्सा भी ढह गया। इस हादसे में हादसे में 60 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। यह घटना जोधपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर भुंगड़ा गांव में हुई। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा, “यह बहुत गंभीर दुर्घटना है। 60 घायलों में से 42 लोगों को एमजीएच अस्पताल रेफर किया गया है. इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा, “भूंगरा गांव में शादी के दौरान एक घर में आग लगने से करीब 60 लोग घायल हो गए। यह एक बहुत ही गंभीर हादसा है। 60 घायलों में से 42 लोगों को एमजीएच अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज चल रहा है।” उन्होंने कहा, “जोधपुर के भुंगड़ा गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई।”