टैंकर में एसिड भरा हुआ था। एसिड की वजह से सभी शव झुलस गये। वैन सवार लोग भीलवाड़ा के निवासी बताये जाते हैं। क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों में 2 बच्चे, 2 लड़कियां, 2 पुरुष और एक वैन का चालक है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया। इसके चलते वहां लंबा जाम लग गया।
Check Also
संसद में नोटों की गड्डियों का रहस्य@कभी लहराई गई तो अब…. वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से
🔊 Listen to this भारतीय संसद हर मामले में दुनिया की दूसरी सांसदों से अलग …