टैंकर में एसिड भरा हुआ था। एसिड की वजह से सभी शव झुलस गये। वैन सवार लोग भीलवाड़ा के निवासी बताये जाते हैं। क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों में 2 बच्चे, 2 लड़कियां, 2 पुरुष और एक वैन का चालक है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया। इसके चलते वहां लंबा जाम लग गया।
Check Also
आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक
🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०४ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …