Breaking News

लापरवाही :स्नान घाटों पर लगा गदंगी का अंबार, स्नानार्थी हुये परेशान, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (08 नवंबर 2022)

प्रयागराज। देश भर में स्वच्छता अभियान का जोर है। पवित्र मानी जाने वाली हिंदू आस्था की प्रतीक नदियों के किनारे साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।

यहाँ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को  गदंगी की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आचार्य धीरज याज्ञिक ने हंडिया लाक्षाग्रह गंगा के स्नान घाट पर लगे गंदगी के अंबार को लेकर काफी रोष जताया है। आचार्य धीरज याज्ञिक ने स्नान घाट पर लगे गदंगी के ढेर और कूड़े का एक वीडियो बनाकर शासन प्रशासन को चेताया है। हालांकि स्नान घाट पर गंदगी फैलाने के लिए कुछ हद तक नागरिक भी जिम्मेदार हैं। लेकिन शासन प्रशासन के सख्त न हो पाने की वजह से यह स्थिति बन जाती है।

लोगों ने बताया कि यहाँ हर समय की यही व्यवस्था है जिससे
लोगों को स्नान के लिए बहुत ही परेशानी हो रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-