@शब्द दूत ब्यूरो (03 नवंबर 2022)
काशीपुर । शहर की विख्यात संस्था बाल सुंदरी परिणय सेवा समिति द्वारा 11 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कल 4 नवंबर को इन सभी कन्याओं का विवाह पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया जायेगा।
बाल सुन्दरी परिणय सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आज यहाँ इस सामूहिक विवाह समारोह को लेकर एक पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार एडवोकेट ने बताया कि उनके पिता समाजसेवी स्व बाबूराम ने जो परंपरा आरंभ की थी वह उसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कि इस पुनीत कार्य में उन्हें सभी का सहयोग मिल रहा है जिससे वह उत्साहित हैं। इसी क्रम में कल 4 नवंबर को भी समिति द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
समिति के महासचिव सुरेश शर्मा ने बाल सुन्दरी परिणय सेवा समिति द्वारा अब तक कराये गये सामूहिक विवाह कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2019 तक समिति की ओर से 122 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जा चुका है। कल 4 नवंबर को 11 कन्याओं के विवाह के बाद समिति 133 कन्याओं का विवाह करा चुकी होगी। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह दस बजे रामलीला मैदान से 11 दूल्हों की सामूहिक बारात निकलेगी जो कि चैती मंदिर स्थित मां बाल सुन्दरी देवी के मंदिर तक पहुंचेगी। जहाँ समस्त वैवाहिक कार्यक्रम मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री के द्वारा संपन्न कराये जायेंगे। सामूहिक विवाह समारोह के लिए प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व अन्य आवश्यक कार्य में सहयोग दिया जा रहा है। राजकीय चिकित्सालय की ओर से स्वास्थ्य संबंधी एहतियात के तौर पर एक मोबाइल चिकित्सा वाहन की भी व्यवस्था की गई है।
मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि सामूहिक विवाह एक पुण्य काम है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। पत्रकार वार्ता में समिति के नीरज कांडपाल, तथा मीडिया प्रभारी आर डी खान भी मौजूद रहे।