@शब्द दूत ब्यूरो (31 अक्टूबर 2022)
काशीपुर । शहीदों की स्मृति में श्रीभगवतपुराण कथा का आयोजन 9 नवंबर से होगा। पूर्व सैनानी एकता समिति काशीपुर संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद संगठन के सभी सदस्यों ने एकमत से इस यज्ञ के आयोजन पर अपनी सहमति दी। संपन्न हुई इस बैठक में सभी पूर्व सैनिक सामिल थे। पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश की रक्षा हेतु जिन रणबाकुरों, वीर योद्धाओं ने अपने प्राण न्यौछावर किये उन वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उनकी वीरता को याद करने हेतु पूर्व सैनानी एकता समिति भगवतपुराण कथा यज्ञ आयोजित हो रहा है।
श्रीमद्भागवत पुराण कथा यज्ञ के शुभारंभ पर प्रथम दिन 9 नवंबर कलश यात्रा दोपहर बाद 3 बजे चामुंडा मंदिर से यज्ञ मंडप रुद्राक्ष गार्डन तक तथा 10 नवंबर से 16 नवंबर तक (प्रतिदिन) कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिसमें प्रतिदिन पूजन प्रात: 8:30 से 12 बजे तक, श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। 16 नवंबर बुधवार
पूर्णाहुति 11 बजे तत्पश्चात दोपहर 11.30 बजे से भंडारे का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पूर्व सेनानी एकता संगठन के रमेश रावत ने दी।