Breaking News

काशीपुर कुमाऊं वैश्य महासभा महिला शाखा के दीपावली मेले की आय से होगी गरीब कन्याओं की शादी व दिव्यांग बच्चों की मदद: रेनू अग्रवाल

@शब्द दूत ब्यूरो (15 अक्टूबर 2022)

काशीपुर। कुमाऊं वैश्य महासभा महिला शाखा द्वारा आज रामलीला ग्राउंड में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। दीपावली मेले का उद्घघाटन महापौर ऊषा चैधरी द्वारा फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कुमाऊं वैश्य महासभा महिला शाखा की सचिव रेनू अग्रवाल ने मेले के दौरान बताया कि इस मेले से होने वाली आय से गरीब कन्याओं की शादी व दिव्यांग बच्चों की सहायता की जाएगी तथा समय-समय पर अन्य जरूरतमंदों की मदद भी की जाती रही है। रेनू अग्रवाल ने बताया कि मेले में 50 से अधिक विभिन्न तरह के स्टाल लगे हैं, मेले में स्टाल लगाने वालों का भी भारी उत्साह रहा तथा मेले में लोगों ने भी जमकर खरीददारी की। मेले में नेल आर्ट कंपटीशन, मेहंदी कंपटीशन भी होगा। विजेताओं को पुरस्कार दिये जायेंगे।

इस मौके पर शाखा अध्यक्ष उषा संगल, सचिव रेनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाल, रेखा जिंदल, सुधा जिंदल, साधना जिंदल,कविता गोयल, अर्चना अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, अनिता बंसल, नेहा अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, आदर्श अग्रवाल, रूमी बिंदल, सुमन जिंदल, प्राची अग्रवाल, विमल अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, अंशु अग्रवाल समेत अनूप अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, अशोक पैगिया, सुशील बंसल, मुनेश बंसल, विनीत संगल आदि उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आपरेशन हनीमून: पूरी कहानी, राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा है ये थ्रिलर, कैसे पकड़ में आई आरोपी पत्नी सोनम और उसके साथी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 जून 2025) देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-