@शब्द दूत ब्यूरो (14 अक्टूबर 2022)
काशीपुर । पत्नी को खोने के बाद अब जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर को सरकार से न्याय का इंतजार है।
आज अपने आवास पर पत्रकारों को अपना दर्द सुनाते हुए गुरताज भुल्लर बिलख बिलख हुए अपनी बात कह रहे थे। गुरताज ने कहा कि जैसा उसके साथ हुआ ऐसा किसी और के साथ न हो। अपने दो मासूम बच्चों को गोद में लिये गुरताज भुल्लर ने कहा कि उसे भरोसा है कि दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ऐसे में उसके साथ न्याय होगा। गुरताज भुल्लर ने कहा कि उनकी पत्नी चली गई मेरे मासूम बच्चों के सर से मां का साया उठ गया। और उन्हीं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
गुरताज भुल्लर ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाये और दोषी पुलिस कर्मियों को उनके किये की सजा मिले।