Breaking News

बारिश का जल अत्यन्त लाभकारी और मनोकामनाएं करता है पूरी ,जाने इसके प्रयोग के बारे में

आचार्य धीरज याज्ञिक

@आचार्य धीरज याज्ञिक(23 जुलाई 2022)

क्या आप जानते हैं कि बारिश का पानी भी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है।

मानसून की वर्षा भारत की कृषि का एवं पीने के जल का आधार है।यह जीवन आधार तो है ही साथ ही इसके अद्भुत तांत्रिक प्रयोग भी हैं जो आपकी मनोकामनाओं को भी पूर्ण करते हैं और दुखों को भी समाप्त करते हैं। आईये आपको बताते हैं कि कैसे बारिश का पानी चमत्कारिक और लाभकारी है आपके लिए

1 – यदि आप बारिश का पानी इकठ्ठा करके संभाल कर रखते हैं और इसको यदि आप ईशान कोण में रखते हैं तो अचानक धन लाभ होता है।

2 – बारिश के पानी से यदि आप विष्णु और लक्ष्मी का अभिषेक एकादशी को करते हैं तो व्यापार में लाभ तो होता ही है तथा परिवार में प्रेम भी बढ़ता है।

3 – यदि बारिश के पानी से गणपति का अभिषेक करते हैं तो बुद्धि तेज होती हे।विवाह का योग भी शीघ्र बनता है।

4 – यदि कोई जातक अधिक बीमार है तो उसको रोज महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करते हुए बारिश का जल औषधि के रूप में पिलाना चाहिए।

5 – यदि कर्ज अधिक हो रहा हे तो बारिश के पानी में दूध डाल कर स्नान करना चाहिए।

6 – सावन के महीने में बारिश के जल से जो शिवजी का जलाभिषेक करते हैं तो उनकी सारी परेशानियां दूर होती हैं।

7 – यदि आपका व्यापार पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चलता हो‌ और आप परेशानी में हैं तो एक पीतल के लोटे या बर्तन में बारिश का पानी जमा कीजिये और इस जल से लक्ष्मी जी का अभिषेक करें और पूजा करके लक्ष्मी जी की आरती पढ़ें लाभ होगा।

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
संपर्क सूत्र – 09956629515
08318757871

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-