सोलापुर । महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला कस्बे में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इमारत का स्लैब गिर पड़ा है।हादसा तेज बारिश की वजह से हुआ। आशंका है कि अभी बैंक के अंदर 30 से 40 लोग फंस गये हैं। सही संख्या का अंदाजा नहीं लग पाया है। वहीं अब तक एक दर्जन लोगों को निकाला जा चुका है।प्रशांत नाम के एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।
स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भी रवाना किया जा चुका है।

