Breaking News

कला एवं साहित्य साधकों को समर्पित संस्था “कलार्पण” की प्रांतीय बैठक का आयोजन

@डा रामशंकर भारती

झाँसी (06 मार्च 2022)

कला एवं साहित्य साधकों को समर्पित संस्था “कलार्पण” की प्रांतीय बैठक संस्था के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉo शिवप्रसाद सिंह की अध्यक्षता तथा मंडलीय सांख्यकीय अधिकारी श्री एसo एनo त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में दीनदयाल नगर के एक हॉटल में आयोजित की गई ।

कलार्पण के प्रांतीय महामंत्री शिवतनय श्रीवास्तव ने संस्था की बैठक की पिछली कार्यवाही तथा संस्था के जिलेवार संपन्न हुए कार्यक्रमों के विषय मे जानकारी दी। कलार्पण के केंद्रीय महामंत्री धनंजय सिंह ने आगामी नवसंवत्सर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार चर्चा करते हुए नवीन इकाइयों के गठन पर जोर दिया।
प्रांतीय अध्यक्ष दिगम्बर नारायण तिवारी ने झाँसी जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की। बैठक में बाँदा, महोबा, उरई, झाँसी के पदाधिकारियों ने सहभागिता की।

बैठक के प्रारम्भ में संगीत की विभूतियों लता मंगेश्कर, बिरजू महाराज, बप्पी लहरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक का संचालन डॉo रामशंकर भारती ने तथा मण्डल संयोजक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. रवि प्रकाश कनकने , डा. अलका नायक , दीप्ति राठौर , रेणुका चौहान ( झाँसी ) दीनदयाल सोनी, ( बाँदा ) गिरजाशंकर कुशवाहा ‘कुशराज’, श्यामशरण नायक ‘सत्य’, अनिल श्रीवास्तव, अनीता तिवारी,( उरई )जगप्रसाद तिवारी (महोबा ) सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०४ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-