Breaking News

स्काउटिंग के आदर्श वाक्य “मुस्कराते रहो” के साथ आरंभ हुआ स्काउट शिविर

@ शिवकुमार शर्मा

बूंदी (05 मार्च 2022) ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ तालेड़ा जिला बूंदी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा स्थित मुख्यालय पर आयोजित स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर शिविर प्रारंभ हुआ।

शुभारंभ सत्र में सर्कल ऑर्गेनाइजर स्काउट गिरिराज प्रसाद गर्ग ने कहा कि स्काउटिंग आदर्श वाक्य मुस्कुराते रहो, कोशिश करो, तैयार और सेवा इस बात के धोतक हे कि नन्ही उम्र में कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर में सुनागरिकता, अनुशासन एवं देश प्रेम के गुणों का विकास हो। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर प्रेम शंकर गौतम ने सेवा भावना की प्रेरणा दी। सहायक कमिश्नर अशफ़ाक गोरी ने सामुदायिक गतिविधियों में स्काउट गाइड की भूमिका की जानकारी दी। ट्रेनिंग काउंसलर मो. नसीम ने स्काउट गाइड आंदोलन के इतिहास, संगठन की विभिन्न विधाओं तथा प्रकृति संरक्षण इको क्लब के बारे में विस्तार से बताया। स्थानीय संघ सचिव मुकेश गुर्जर ने सभी का स्वागत करते हुए शिविर कार्यक्रम की जानकारी दी।

शिविर में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बरूंधन, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तालेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा, अकतासा, राजपुरा, सुवासा तथा ओपन क्रू के रोवर, स्काउट, गाइड, रेंजर्स भाग ले रहे हैं। शिविर में स्काउटर गाइडर सुनीता मीणा, विमल कुमार, राम प्रकाश मीणा, किरण शर्मा, मंजू अजमेरा के नेतृत्व में संभागियो का स्काउट कोशल जांच कार्य किया जा रहा है ।

Check Also

नेहरू तुम केवल नेहरू हो@राकेश अचल

🔊 Listen to this राजनीति में अखंड सौभाग्यवती बंनने का ख्वाब पाले बैठी भाजपा का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-