सप्लायर के गोदाम को अधिकारियों ने ताला लगा दिया तथा सामग्री को जब्त कर लिया है।
@शिवकुमार शर्मा
नैनवां(04 मार्च 2022)। स्कूलों मे बच्चों को वितरित होने वाले पोषाहार के काम्बो पैकेट मे बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे जहाँ निजी गोदाम पर बाल पोषाहार का सप्लायर पैकिंग मशीन में पैकिंग करवाते हुये पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों मे बच्चों को पोषाहार के एक कोंम्बो पैकेट मे 8 प्रकार के आइटम सरकार द्वारा वितरित किए जाते हैं। लेकिन सप्लायर द्वारा निजी गोदाम में प्रिंटेड पैकेट के खाली रैपर और पैकिंग मशीन द्वारा सप्लायर नये कोम्बो पैकेट पैकिंग करवाये जा रहे थे। नैनवॉं के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्हें स्कूलों मे बच्चों को वितरित किये जा रहे पोषाहार के कोम्बो पैकेट मे कम सामग्री निकलने की सूचना मिली थी।
सूचना के बाद आज अधिकारियों ने सप्लायर के निजी गोदाम पर जा कर मामले की जांच की तो वहा पर सप्लायर द्वारा गोदाम पर पैकिंग मशीन लगाई हुई मिली। यही नहीं मौके पर पोषाहार के खुले हुए तथा खाली नये प्रिंटेड रैपर भी मौके पर मिले है। जब वहाँ पैकिंग कोम्बो पैकेटों के पाउच खोलने पर उनमें पैकेट पर अंकित मात्रा के अनुसार सामग्री कम निकली जिस पर गोदाम को ताला लगा कर चाबी जब्त कर ली।