Breaking News

बड़ी खबर :अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर नगदी उड़ाई, देखिए वीडियो

बदमाशों ने एटीएम में लगे कैमरे को नष्ट कर दिया है।

@ शिवकुमार शर्मा

बारां (कोटा संभाग) 03 मार्च 2022)। अज्ञात बदमाशों ने बारां शहर के शाहबाद रोड पर आनंद सीमेंट उद्योग के सामने व्यस्ततम बाजार में बीती रात्रि इंडिकैश बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने नगदी साफ कर ली।

सूचना मिलने पर  जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा डीएसपी मनोज गुप्ता  टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और  निरीक्षण किया। उन्होंने  बताया कि रात्रि अज्ञात बदमाशों ने एटीएम का शटर बंद कर वारदात को अंजाम दिया है।

बदमाश कितनी नकदी ले गए हैं इसका सही आकलन  बैंक अधिकारियों के आने पर ही हो पायेगा।  चोरों ने एटीएम मशीन पर लगे कैमरे को भी नष्ट कर दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सहित मौके से फुटेज सहित साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०३ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-