बदमाशों ने एटीएम में लगे कैमरे को नष्ट कर दिया है।
@ शिवकुमार शर्मा
बारां (कोटा संभाग) 03 मार्च 2022)। अज्ञात बदमाशों ने बारां शहर के शाहबाद रोड पर आनंद सीमेंट उद्योग के सामने व्यस्ततम बाजार में बीती रात्रि इंडिकैश बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने नगदी साफ कर ली।
सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा डीएसपी मनोज गुप्ता टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रात्रि अज्ञात बदमाशों ने एटीएम का शटर बंद कर वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाश कितनी नकदी ले गए हैं इसका सही आकलन बैंक अधिकारियों के आने पर ही हो पायेगा। चोरों ने एटीएम मशीन पर लगे कैमरे को भी नष्ट कर दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सहित मौके से फुटेज सहित साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश में जुट गई है।