Breaking News

यमुना से जेवर एयरपोर्ट के बीच 12 किलोमीटर का ट्रैक, यूपी बनेगा पॉड टैक्सी चलाने वाला पहला राज्य

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (22 फरवरी, 2022)

नोएडा एयरपोर्ट से यमुना एरिया में 12 किमी तक चलने वाली पॉड टैक्सी के रूट में बदलाव होगा। इस परियोजना के तहत टैक्सी के स्टेशन घटाए गए है। इससे बनाने में 810 करोड़ रूपये की लागत आएगी। साथ ही आठ रूपये प्रति किमी किराया होगा। जब टैक्सी स्टेशन पर रहेगी, तब तक यह रिचार्ज होती रहेगी।

इस परियोजना पर करीब 810 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये टैक्सी 15 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडेंगी। पॉड टैक्सी में सफर के लिए आठ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चुकानें होंगे।

हालांकि, इस ट्रैक को पहले 14.6 किमी तक बनाया जाना था और 17 स्टेशन बनने थे। साथ ही 864 करोड रुपये खर्च होने थे। अब एक बार फिर नए डीपीआर पर मुहर लगाई जाएगी। पॉड टैक्सी की इस परियोजना को जनवरी 2024 तक अमलीजामा पहनाने का टारगेट रखा गया है।

ये टैक्सी 15 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडेंगी। पॉड टैक्सी में सफर के लिए आठ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चुकानें होंगे। साथ ही एक टैक्सी में आठ बैठकर और 13 लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे। हर आधे घंटे में पॉड टैक्सी मिलेगी।

पहले फेज में पांच टैक्सी चलाने का टारगेट रखा गया है। संचालन शुरू होने के बाद देश का यूपी पॉड टैक्सी चलाने वाला पहला राज्य बन जाएगा। एक बार में 500 किलो तक का वजन ले जाने वाली पॉड टैक्सी का वजन 820 किलो होगा। इसे छोटी गलियों, हॉस्पिटल, मॉल, होटल, दफ्तर के गेट के सामने चलाया जा सकता है। यह कंप्यूटर ऑपरेटेड टैक्सी बैटरी से चलने वाली छोटी कार है।

Check Also

एक ख़तरनाक रिपोर्ट:दुनिया तबाही और बर्बादी की कगार पर@COP 28 क्या सब कुछ खत्म हो जायेगा? कैसे रूकेगा विनाश!

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2023) इन दिनों चल रहे COP28 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-