@शिवकुमार शर्मा
बूंदी ( 17 फरवरी 2022) । चित्तौड़ रोड पर दो निजी शिक्षण संस्थाओं के बीच अवैध रूप से शराब की दुकान संचालित हो रही है। जिस हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग जिला कलेक्टर व आबकारी अधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद आज तक शराब की दुकान को नहीं हटाया गया है।
अभिभावकों व क्षेत्र के लोगों तथा स्कूल संचालकों का कहना है कि चित्तौड़ रोड पर सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल व न्यू इंग्लिश सेकेंडरी स्कूल संचालित है। इन विद्यालयों में सैकड़ों बच्चे अध्ययनरत हैं । ऐसे में यहां शराब की दुकान संचालित होने से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। सड़कों पर खाली बोतलें पड़ी रहती है वही आए दिन शराब पीकर लोग झगड़ते रहते हैं जिससे बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।