Breaking News

वो कर देता है लग्जरी कारों के सिक्योरिटी सिस्टम को फेल, चोर की चुनौती आठ मिनट में गाड़ी चोरी

लग्जरी कारों की चोरी में पकड़ा गया करौली राजस्थान का वो शातिर कार चोर छठी फेल है, लेकिन वह लग्जरी कार कंपनियों के हाई टेक सिक्योरिटी सिस्टम को चुटकियों में हैक कर लेता है।

क्या आपने कभी किसी ऐसे चोर के बारे में सुना है जो किसी महंगी हाईटेक गाड़ी को पलक झपकते ही गायब कर सकता हो। वो भी किसी को कानोंकान खबर हुए बिना।

तो जानिए ऐसे शातिर चोर शेर सिंह के बारे में जो मात्र छठी फेल है। शेर सिंह इतना शातिर है कि उसने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आसानी से मिलने वाले एक डिवाइस की मदद से महज पांच मिनट में लग्जरी कार का सिक्योरिटी सिस्टम हैक कर उसका सॉफ्टवेयर अपडेट किया व ओरिजिनल चाबी डिसेबल कर नई चाबी भी बना दी।

उसने दावा किया कि आठ मिनट में वे बड़ी से बड़ी गाड़ी चुराकर निकल जाते थे। भागने में कोई दिक्कत इसलिए नहीं आती, क्योंकि पुलिस बड़ी गाड़ियां कभी रोकती ही नहीं है। शेर सिंह जो डिवाइस इस्तेमाल कर रहा है, उसकी कीमत 30 हजार से एक लाख रुपए तक है। हालांकि सामान्य डिवाइस तीन से आठ हजार में भी मिल जाते हैं।

शेर सिंह के अनुसार, लग्जरी कारों की कटिंग यूपी के कुछ शहर जैसे मैनपुरी, कानपुर और राजस्थान के भरतपुर में होती है। यहां कारों के पार्ट्स टुकड़ों में बेचे जाते हैं। कटिंग करने वाली कई गैंग सक्रिय हैं। इनके कनेक्शन ऑटो पार्ट्स डीलरों से हैं जो डिमांड पर पार्ट्स उपलब्ध कराते हैं।

शेर सिंह के अनुसार, वह किसी भी पिन या तार से कार के अंदर से लॉक खोल लेता है। इससे कार में अलर्ट भी नहीं आता। उसके पास नोएडा से खरीदी (ओएसडी स्टार-की मास्टर 5) मशीन हैं। जो कार के सॉफ्टवेयर को रीड कर डुप्लीकेट चॉबी बना देती है।

कार अंदर से अनलॉक होते ही साथी प्रदीप व गुट्टा डेश बोर्ड खोल दो तारों को मशीन से जोड़कर सॉफ्टवेयर को स्कैन कर लेते हैं। मशीन से सिक्योरिटी सिस्टम फारमेट या डिसेबल कर चार मिनट में नए कोड से री-अपडेट करते। पांचवें मिनट में जीपीआरएस सिस्टम नष्ट कर देते हैं। वे उसके बाद एक मास्टर की भी बना लेते हैं। इसमें नए कोड व की-पासवर्ड अपडेट कर नए सिरे से सिस्टम को रीलोड कर कार को चुरा लेते हैं।

कार ओपन होते ही बिना सायरन स्टार्ट हो जाती। शेर सिंह दूसरी कार से निकल जाता और साथी कार कहीं खड़ी कर देते। कार की नंबर प्लेट बदल कर उस पर खुद का नया फास्टैग लगा कार को आसानी से शहर से बाहर ले जाते। क्योंकि पुलिस बड़ी गाड़ी रोकती ही नहीं।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०४ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-