@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (17 फरवरी, 2022)
एनएसए अजीत डोभाल के बंगले के अंदर गाड़ी लेकर घुसने की कोशिश करने वाले शख्स को लेकर अजीबोगरीब बातें निकल कर सामने आ रही हैं। हालांकि, इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। पकड़े गए व्यक्ति ने इस मामले को लेकर अजीबोगरीब बात कही है। इस वजह से दिल्ली पुलिस को उसकी मानसिक हालत की जांच करनी पड़ी।
दिल्ली पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय को भेजी गई एक रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध की पहचान बेंगलुरु के 43 वर्षीय शक्तिधर रेड्डी के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि “संदिग्ध ने मानसिक अस्थिरता के अनुरूप व्यवहार का प्रदर्शन किया है। ऐसा लगता है कि उसके दिमाग और शरीर को किसी ऐसी तकनीक का उपयोग करके नियंत्रित किया जा रहा है, जिसका उपयोग ज्यादातर चीन और अमेरिका द्वारा किया जाता है।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने यह बताया किया कि उसने अपनी स्थिति पर चर्चा करने के लिए एनएसए अजीत डोभाल और संगठनों सहित कई अधिकारियों से मिलने की कोशिश की थी। साथ ही यह भी खुलासा किया कि उसने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर के पास पहले भी इसी तरह की शिकायत दर्ज की थी, जिसकी जांच एक वरिष्ठ अधिकारी ने की थी।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह 13 फरवरी को दिल्ली आया और जिंजर होटल, सेक्टर 63, नोएडा में रूका। उनके अनुसार, आरोपी ने एक लाल महिंद्रा एक्सयूवी किराए पर ली और आवास में जबरन घुसने का प्रयास किया।