Breaking News

“मैं जीतकर आया, तो मुस्लिम तिलक लगाने लगेंगे”, बीजेपी नेता का विवादित बयान

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (14 फरवरी, 2022)

एक बीजेपी विधायक का मुस्लिम विरोधी और विवादित बयान चुनाव के बीच ही वायरल हो गया है। वीडियो में  राघवेंद्र सिंह को यह कहते सुना गया था कि अगर वह फिर से चुने गए तो मुसलमान टोपी से ‘तिलक’ लगाने लगेंगे। अपनी अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश के डोमरियागंज से विधायक ने कहा कि उन्होंने इसे ‘इस्लामी आतंकवाद’ से लड़ाई के संदर्भ में ये कहा था।

राघवेंद्र सिंह ने वीडियो में कहा कि “जब यहां इस्लामिक आतंकवादी थे, हिंदुओं को गोल टोपी पहनने के लिए मजबूर किया गया था। मैंने इसी के संदर्भ में कहा था कि मैं हिंदू गौरव के लिए कुछ भी बलिदान करने के लिए तैयार हूं। मेरा मतलब था कि मुसलमान मुझे हराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, मैं चुप नहीं रहूंगा।

इस पूरे मामले पर यूपी पुलिस का कहना है कि उन्होंने उनके भड़काऊ भाषण का वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज किया है। सिंह ने कहा था कि  “जैसे गोल टोपियां गायब हो गई हैं, अगर मैं फिर से विधायक बन गया तो मियां तिलक लगाएंगे।” “पहली बार इतने हिंदू निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। डोमरियागंज में ‘सलाम’ होगा या ‘जय श्री राम’?” 

बता दें कि 2017 में उन्होंने डोमरियागंज सीट से लगभग 200 मतों से जीत हासिल की थी। मिश्रित आबादी वाले डोमरियागंज में यूपी चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा। राघवेंद्र सिंह हिंदू युवा वाहिनी के यूपी प्रभारी हैं, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्थापित एक दक्षिणपंथी समूह है।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०३ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-