Breaking News

दुखद :ट्रक-कार के बीच ज़ोरदार टक्कर, नौ लोगों की मौत

तेज गति के दुष्परिणाम

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (07 फरवरी, 2022)

आंध्र प्रदेश में अनंतपुरम जिले के बुडागावी गांव में एक ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है। उरावाकोंडा पुलिस के अनुसार, कार में ड्राइवर सहित कुल नौ सवारियां थीं।

पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले निम्मागल्लू से लौट रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, और हादसे की तफ्तीश जारी है। उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि ट्रक काफी तेज़ गति से आ रहा था, जब चालक नियंत्रण खो बैठा और कार को टक्कर मार दी, जो विपरीत दिशा से आ रही थी।

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-