@शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2022)
काशीपुर । कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह के चुनाव प्रचार में कांग्रेस की तमाम टीम पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में जुटी हुई हैं।
महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती उमा वात्सल्य और पीसीसी सदस्य डॉ दीपिका आत्रेय के साथ पूनमजोशी,कल्पना गुड़िया,चारु चतुर्वेदी,मंजु गुड़िया,ऋतु मेहरोत्रा आदि महिला नेत्रियों ने बूरा बताशा गली,ओझान,कटरामालियान में मतदाताओं से घर घर व दुकानों पर जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।