Breaking News

तिलक लगाकर स्वागत हो रहा उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल का

@शब्द दूत ब्यूरो (30 जनवरी 2022)

काशीपुर। उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल ने  विधानसभा क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। मनोज डोबरियाल का जगह-जगह जनता ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कि भाजपा और कांग्रेस ने हर बार हर चुनाव में वादे तो किये पर सत्ता में आकर जनता से मुंह मोड़ लिया। मनोज डोबरियाल ने मतदाताओं से उत्तराखंड क्रांति दल के चुनाव निशान कुर्सी पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। 

मनोज कुमार डोबरियाल का आनंद विहार में तिलक लगाकर स्वागत किया। वहाँ श्रीमती देवकी नैनवाल ने मनोज डोबरियाल को विधायक बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ  जिला महामंत्री आरसी त्रिपाठी शिव सिंह रावत चुनाव प्रभारी जगदीश चंद्र बोढ़ाई ,भावना खनुलिया, प्रकाश खनोलिया ,यशपाल शर्मा, प्रदीप जोशी ,शिवदत्त काला , मोलेखी ,अमित पांडे आदि साथ रहे। 

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-