Breaking News

काशीपुर :सुरेंद्र सिंह जीना बने रहेंगे देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष

@शब्द दूत ब्यूरो (4 अक्टूबर 2021)

काशीपुर । सुरेंद्र सिंह जीना देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष बने रहेंगे। आज यहाँ कूर्मांचल कालोनी में महासभा के भवन में उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से जीना को अध्यक्ष पद पर रहने की सहमति जताई। बता दें कि इससे पहले उनके अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात सामने आई थी। जिस पर स्थिति साफ करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। 

आज सैकड़ों की संख्या में देवभूमि पर्वतीय महासभा के सदस्यों की एक बैठक वक्ताओं सुरेंद्र सिंह जीना के पक्ष में अपनी एकराय दी। प्रमुख वक्ताओं में महासभा के संरक्षक बी डी कंडवाल, डा गिरीश चंद्र तिवारी,ज्ञानेन्द्र जोशी, जीवन तिवारी आदि सभी ने इस बात पर जोर दिया कि पर्वतीय समाज की एकता को बनाए रखा जाये। आपस में मतभेदों को दरकिनार कर सभी को पर्वतीय समाज के हितों के लिए कार्य करना चाहिए।

आज की बैठक में अपेक्षाकृत भारी संख्या में पर्वतीय समाज के लोग मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित पर्वतीय महासभा के वरिष्ठ सदस्य मणिराम शास्त्री, डॉ यशपाल रावत, चन्द्रभूषण डोभाल , उमेश जोशी एडवोकेट, गोविंद सिंह रावत, कैलाश पांडे, बलवंत बिष्ट, एच के भट्ट, पंकज पंत, राकेश लखेड़ा, पार्षद पुष्कर बिष्ट,त्रिलोक सिंह अधिकारी, योगेश जोशी, राजेंद्र प्रसाद कोटनाला,मनोज डोबरियाल, आर सी त्रिपाठी, नीरज पंत, बसंत बल्लभ भट्ट, नीरज पंत, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज भंडारी, मनोज पंत, अनिल तिवारी, प्रकाश खनुलिया, दीप चंद्र जोशी पार्षद, शंभू लखेड़ा, भुवन भगत, के एस डसीला, ललित भट्ट, गौरीशंकर पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-