Breaking News

काशीपुर :पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट बांटी

@शब्द दूत ब्यूरो 30 सितंबर 2021)

काशीपुर । पोषण माह के अंतर्गत आज वार्ड नं 32 कूर्मांचल कालोनी कटोराताल में बेबी शो का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद डॉ माजिद अली ने की। कार्यक्रम में सुपरवाइजर शुचि शर्मा ने पोषण माह के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में वहाँ मौजूद लाभार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हेमा भगत, संतोष पपनै ज्योति भट्ट, मीनाक्षी, भगवती रजवार, शीला मनराल, ममता बिष्ट, सुनीता भट्ट रमा विश्नोई तथा लाभार्थ महिलायें मौजूद रहीं। 

Check Also

खास खबर :16 मार्च से 15 मई तक रामनगर काशीपुर के बीच ट्रेन संचालन निरस्त रहेगा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 13 मार्च 2025) काशीपुर। रामनगर काशीपुर के बीच …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-