काशीपुर। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद गाजियाबाद के बीच समपार संख्या 64 सी पर एल एच एस निर्माण के कारण 28 जून को इधर से होकर गुजरने वाली ट्रेन बंद रहेंगी। मंडल रेल प्रबंधक परिचालन इज्जत नगर ने जारी पत्र में बताया कि 28 जून को ट्रेन संख्या 15036 काठगोदाम से दिल्ली तथा ट्रेन संख्या 150 35 दिल्ली से काठगोदाम उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मुरादाबाद गाजियाबाद के बीच एल एच एस निर्माण के कारण प्रभावित रहेगी। पत्र में यह भी बताया गया कि ट्रेन संख्या 25036 रामनगर से दिल्ली तथा दिल्ली से रामनगर को जाने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आगामी 28 जून को समपार संख्या 64 सी पर एल एच एस निर्माण के कारण नहीं चलेंगी।
Check Also
काशीपुर :एक क्रांतिकारी और सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ये युवा कर रही मेयर पद की दावेदारी, देखिए उनसे हुई बेबाक बातचीत का पूरा वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) काशीपुर । महिला शक्ति का …