पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी की मार झेल रहे उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के निवासियों के लिए मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी राहत भरी हो सकती है। मौसम विभाग की अगर मानें तो राज्य के अधिकांश इलाकों में अगले 12 घंटों के दौरान ओले गिरने और तेज रफ्तार आंधी चलने का अनुमान है। विभाग ने मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है और अलर्ट किया गया है। खराब होने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज को बादल छाये रहने का अनुमान जताया गया है। इस दौरान कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कई क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।17 और 18 जून को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की भविष्यवाणी भी मौसम विभाग की ओर से की गई है।
