देहरादून । पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा नेता ने सल्ट उपचुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि इस जीत से जहाँ तीरथ सिंह रावत हाईकमान की नजरों में हीरो बन गए हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जीरो बन गये हैं।
कोरोना काल में विषम परिस्थितियों के चलते सल्ट उपचुनाव को अपने राजनैतिक कौशल से जीता कर सीएम तीरथ सिंह रावत ने साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरे उतरे हैं। और आने वाले 2022 के चुनावों में एक बार फिर भाजपा का डंका बजेगा।
उन्होंने कहा कि यह तो पहले ही तय था कि तीरथ रावत का चेहरा 2022 में होने वाले चुनाव के लिए लाया गया है। तीरथ रावत की सफगोई और मजबूत छवि किसी से छुपी नहीं थी। जबकि प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार हो तो जीत की संभावनाएं और मजबूत हो जाती है ।
जहां एक ओर सारा विपक्ष कोरोनावायरस पर सरकार को घेरे जा रहे थे वहीं दूसरी ओर तीरथ सिंह रावत दिन रात कोरोनावायरस से निबटने के साथ इस उप चुनाव पर पूरी मेहनत लगाए बैठे थे। उनके होम आइसोलेशन के दौरान उन्होंने वो रणनीति तैयार की जिसका नतीजा आज उपचुनाव विजय की खबर के साथ आया है ।
पक्ष विपक्ष सहित अपने ही संगठन के लोगो ने इस दौरान कई बाते तीरथ के खिलाफ उठाई जिसमें दायित्वधारियों को पैदल तक करने का मुद्दा उठा था। पर तीरथ रावत जानते थे कि इसका असर जनता पर अच्छा होगा। और एक अच्छा मेसेज जाएगा और हुआ भी ठीक वैसा ही जिसका नतीजा आ सबके सामने है ।
मनीष वर्मा ने कहा कि कि कांग्रेस के हरीश रावत को लेकर उनके सिपहसालार रहे रंजीत रावत ने चुनाव के दौरान उनकी पोल खोल कर रख दी। इसका सीधा सा मतलब है कि हरीश रावत जहां होंगे वहां भाजपा की जीत तय है। बहुत सारे स्टिंग आदि अन्य कारणों के साथ हाल ही में हरीश रावत के खास जो कांग्रेस की सरकार में हरीश रावत के बराबर शैडो मुख्य मंत्री माने जाते थे। और जो उस समय पूरी सरकार चलाते थे।
मनीष वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को तो पता ही नहीं था कि हरीश रावत तंत्र मंत्र भी करते हैं। रंजीत रावत ने हरीश रावत के तंत्र मंत्र करने का खुलासा कर राज्य के लोगों को सावधान कर दिया।