यहां भिकियासैंण में चल रही सल्ट उपचुनाव की मतगणना के दौरान कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम पर गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया। और मतगणना कक्ष के बाहर सड़क पर बैठ गये
जानकारी के मुताबिक पांचवें चरण की मतगणना के बाद ईवीएम मशीनों में अलग अलग रीडिंग को लेकर बवाल मचा। इस वजह से कुछ देर के लिए मतगणना रूकी रही।स्थानीय मीडिया कर्मी भी इस बात से नाराज दिखाई दिये कि कुछ मीडिया कर्मियों को बिना आरटीपीसीआर के मतगणना कक्ष में जाने दिया गया। वोटों की स्थिति इस प्रकार है –
महेश जीना -10777
– गंगा पंचोली -8310
– जगदीश चंद्र -286
– नंदकिशोर -146
– पान सिंह -205
– शिव सिंह रावत -347
– सुरेंद्र सिंह -317
– नोटा -376