काशीपुर। नैनीताल ऊधमसिंहनगर के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में लॉकडाउन लगाने का उत्तराखंड सरकार का कोई इरादा नहीं है।
यहाँ कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने कहा कि विभिन्न शहरों के हालात के मद्देनजर कंटेनेमेंट जोन बनाने पर विचार हो सकता है। लेकिन लॉकडाउन की सरकार की कोई मंशा नहीं है। ऑक्सीजन को लेकर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हमारे प्रदेश में कोई कमी नहीं है। प्रदेश में ऑक्सीजन के बड़े बड़े प्लांट होने का फायदा हुआ और हमने बहुत बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन रख ली। सासंद अजय भट्ट ने कहा कि हमारे सरकारी व निजी सभी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन है।
किच्छा और रुद्रपुर का दौरा करते हुए शाम काशीपुर कोविड सेंटर के निरीक्षण को पहुंचे सांसद अजट भट्ट ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों का मॉनटिरिंग समय- समय पर जाए। उन्होंने कहा कि सेंटर में भर्ती होने वालों के लिए स्वास्थ्य अधिकारी हमेशा संपर्क में रहें अगर उनकी स्थिति बिगड़ी हैै तो फौरन मेडिकल सेवा उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान बाजपुर रोड स्थित होटल हैवन में बनाए गए 50 मरीजों के सेंटर का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि मरीजों के लिए खाने पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए।
सांसद अजय भट्ट ने बताया कि इससे पहले उन्होंने नैनीताल जिले में और आज ऊधमसिंह नगर जिलें में कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी सेंटरों पर सेवा बेहतर मिली, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारी और कर्मी इसके लिए बधाई के पात्र हैं कि वह अपना 100 प्रतिशत इस मुश्किल घड़ी में दे रहें हैं। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, सीएमएस पीके सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह चंडोक, भाजपा नेता रजत सिद्धू आदि माैजूद रहे।