Breaking News

अविश्वसनीय सत्य : इस प्राणी के दिल का वजन 180 किलो से भी ज्यादा है

@शब्द दूत डेस्क

आज चीन भले ही कुंग-फू कला में महारत हासिल कर चुका है, लेकिन उसे यह कला सिखाने वाला एक भारतीय था, जिसका नाम था बोधिधर्म। उन्हें बोधिधर्मन भी कहा जाता है। कहते हैं कि वह बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए चीन गए थे, जहां उन्होंने कई लोगों को अपना शिष्य बनाया और उन्हें प्राचीन युद्ध कला ‘कलरी पट्टू’ सिखाई। बाद में इसी ‘कलरी पट्टू’ को स्थानीय भाषा में कुछ बदलावों के साथ कुंग-फू नाम दिया गया।

दुनिया की सबसे बड़ी मछलियों में से एक व्हेल को तो आपने देखा ही होगा। वैसे तो इनका वजन 1400 किलो के आसपास होता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सैकड़ों टन वजनी ब्लू व्हेल के दिल का वजन करीब 180 से 600 किलो तक होता है। 

अब जानिये पानी की एक्सपायरी डेट

आपने कई बार पानी की बोतल खरीदी होगी और उसपर लिखी एक्सपायरी डेट भी देखी होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि बोतल पर जो एक्सपायरी डेट लिखी होती है, वो पानी की नहीं बल्कि बोतल की होती है। पानी तो खराब ही नहीं होता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना:बुजुर्ग बोले पहले हमें फांसी दे सरकार, आंदोलन का तीसरा दिन, बारिश के चलते धरना स्थल का टैंट उखड़ा देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) हल्द्वानी। पुरखों की अर्जित की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-