शाहजहाँपुर। कटरा के हुलासनगरा फाटक पर आज सुबह तड़के लगभग 6 बजे के आस पास फाटक बन्द ना होने के कारण बरेली की तरफ से आ रही चण्डीगढ़ एक्सप्रेस ट्रैन ने 1 ट्रक , 1 डीसीएम व 2मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर मे 4 लोगो की हुई मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांचवे मृतक ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान हुलासनगरा निवासी प्रेमपाल, तिलहर के एक ही परिवार के 3 लोग पति सिदाकत, पत्नी गुलिस्ता, बेटी हमजा व पांचवे मृतक की पहचान सतेंद्र के रूप मे हुई है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखचे उड़ गए॥ ॥ इतनी बड़ी घटना की सूचना के बाद रेलवे से ले कर डीएम, एसपी के साथ पुरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। अभी तक ये पता नही चल पाया कि ये हादसा ट्रैन चालक की गलती से हुआ य़ा फाटक कर्मचारी की गलती से ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
थाना क्षेत्र कटरा के अंतर्गत हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर घटित हुई घटना के संबंध में श्री इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी महोदय, #shahjahanpurpol का वक्तव्य। #uppplice @uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly @dgpup @UPGovt @aajtak @bstvlive @ANINewsUP @News18UP pic.twitter.com/EHrHPtPx9R
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) April 22, 2021