काशीपुर । पत्रकार व समाजसेवी तथा युवा कांग्रेस नेता शिवम शर्मा के पिता दीपक शर्मा का बीती अर्द्धरात्रि उजाला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।
श्री शर्मा शहर के प्रमुख गणमान्य नागरिकों व व्यवसाइयों में से एक थे। वह पत्रकारिता से भी जुड़े हुये थे। मृदुभाषी दीपक शर्मा के निधन पर शहर में शोक की लहर है ।ब्राहमण उत्थान महासभा ने श्री शर्मा के निधन पर शोक जताया है।
शब्द दूत परिवार के भी वरिष्ठ सदस्य थे दीपक शर्मा। उनके निधन पर समस्त शब्द दूत परिवार शोक मे डूबा है। शहर के राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने दीपक शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। काशीपुर मीडिया सेंटर ने भी दीपक शर्मा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। देहरादून से पत्रकार अतुल बरतरिया ने भी श्री शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, आनंद रावत, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, उमेश जोशी एडवोकेट, वेदप्रकाश विद्यार्थी , महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, कांग्रेस नेता सूर्य प्रताप सिंह, भाजपा नेत्री सीमा चौहान, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट,प्रदीप जोशी, शुभम उपाध्याय समेत तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।