काशीपुर । आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करते हुए आज यहां मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर पहुंचे कर्नल अजय कोठियाल ने देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से वार्ता में कर्नल अजय कोठियाल ने साफ किया कि उनका आम आदमी पार्टी में आकर राजनीति करने से कहीं ज्यादा उत्तराखंड की बदहाल दिशा को संवारना है। खास बात यह रही कि मंदिर के भीतर हो रही वार्ता के दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने आम राजनेताओं की तरह दूसरे दलों पर आरोप लगाने के स्थान पर उत्तराखंड का विकास कैसे हो? और उनके द्वारा किन मामलों पर ध्यान देकर राज्य की दशा और दिशा को एक सुनहरे भविष्य की ओर ले जाया जायेगा।
हालांकि इस बीच कुछ पत्रकारों ने उनसे मुख्यमंत्री का चेहरा होने की बाबत पूछा तो उन्होनें स्पष्ट तौर पर पर कहा कि यदि आप में काम करने की क्षमता है और आप नेतृत्व संभाल सकते हैं तभी आपके बारे में कुछ सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में वह कई माह तक आम आदमी पार्टी के सम्पर्क में थे। उन्होंने बारीकी से पार्टी द्वारा दिल्ली में किये गये काम को नजदीक से देखा तो उन्हें लगा कि दिल्ली जैसे राज्य जो केंद्र शासित है उसक बावजूद आम आदमी पार्टी वहाँ विकास कर सकती है तो उत्तराखंड में तो इम आदमी पार्टी और बेहतर कर सकती है। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि सिर्फ कहने से कि पहाड़ में समस्यायें है नहीं सिर्फ यहाँ के लोगों को बहका दिया गया है।
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि कि उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में दर्शन का सौभाग्य मिला है।
कर्नल अजय कोठियाल के साथ इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, अमन बाली, महिला नगर अध्यक्ष ममता शर्मा, अजयवीर अमित सक्सेना आदि मौजूद थे।