@शब्द दूत ब्यूरो
काशीपुर । कर्नल अजय कोठियाल कल काशीपुर में चैती मंदिर में मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना करने आ रहे हैं।
बता दें कि आज ही कर्नल अजय कोठियाल ने देहरादून में आम आदमी पार्टी की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण की। कर्नल अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पार्टी में नया उत्साह देखने को मिला है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि कर्नल अजय कोठियाल जैसे वीर सपूत और देशभक्त व्यक्तित्व अपनी राजनीति की शुरुआत काशीपुर से करने जा रहे हैं। दीपक बाली ने कार्यकर्ताओं से अपील की कल के कार्यक्रम में भीड़ न लगायें।