@शशांक राणा
चमोली । बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के पास एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच गये।
एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी मौके पर मौजूद हैं । पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा सभी शवों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि चमोली के समीप एक शादी समारोह में शामिल होने गया परिवार वापस लौट रहा था। पाखी के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और मौके पर ही सभी 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और परिवार में मातम छाया हुआ है सभी मृतक नीति घमसाली के रहने वाले हैं।
दुर्घटना में प्रताप नैथवाल, पुत्र भवान दास उम्र 50 साल कोडिया/नीति,रजत नैथवाल पुत्र प्रताप नैथवाल उम्र 23 साल, प्रवीन नैथवाल पुत्र बसंत उम्र 22 सालग, णेश गमस्वाल पुत्र इंद्र गमस्वाल उम्र 29से, शैलेंद्र हिंदवाल पुत्र देवी हिंदवाल उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई। एसडीएम जोशीमठ ने बताया कि घटना देर रात की है। सभी शवों को निकालकर कार्यवाही की जा रही है।