@शब्द दूत ब्यूरो
देहरादून । उत्तराखंड के एकमात्र भाजपा नेताओं में से हैं मनीष वर्मा जिन्होंने सबसे पहले कुंभ मेले को समय से पूर्व स्थगित करने की मांग की थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुंभ स्थगित करने व प्रतीकात्मक रूप से जारी रखने की महामंडलेश्वर अवधेशानन्द से अपील की है।
भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री मनीष वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानवता के सबसे बड़े रक्षक की संज्ञा देते हुए आभार जताया है। मनीष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर नागरिक के प्रति चिंतित हैं इससे यह संदेश भी जाता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं की महत्ता कोई नकार नहीं सकता लेकिन मानवता भी एक धर्म है।
ये भी पढ़ें –
मनीष वर्मा ने सभी अखाड़ों से भी अपील की है कि मानवता को देखते हुए कुंभ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के अनुरोध का सम्मान रखते हुए कुंभ को प्रतीकात्मक रूप से अब आयोजित किया जाये। आम जन मानस के जीवन की रक्षा हेतु संतो का योगदान सदियों से रहा है।